रांची, जून 27 -- खूंटी, प्रतिनिधि। कर्रा थाना क्षेत्र के कच्चाबारी पतरा टोली के समीप शुक्रवार शाम को हुए सड़क दुर्घटना में खूंटी के एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान खूंटी हीतूटोला निवासी 28 वर्षीय शनि कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक खूंटी शांतिनगर निवासी 37 वर्षीय अमर स्वांसी है, जिसे गंभीर हालत में रिम्स रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार शनि कुमार अपने ससुराल रांची मेसरा के कदल से अपने दोस्त अमर स्वांसी के साथ कार से खूंटी लौट रहा था। करीब शाम पांच बजे जैसे ही वे कच्चाबारी पतरा टोली के पास पहुंचे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शनि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमर स्वांसी को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही कर्रा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच...