नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने कच्चातिवु द्वीप को लेकर किसी भी बाहरी दबाव के आगे न झुकने की बात कही है। उन्होंने देश की जमीन की हिफाजत करने का वादा भी किया। दिसानायके अचानक उस द्वीप का दौरा करने पहुंचे, जिसे भारत ने 1970 के दशक में श्रीलंका को सौंप दिया था। श्रीलंका मिरर के मुताबिक, दिसानायके ने कहा कि पहले की सरकारें युद्ध की आशंका के साथ काम करती थीं, लेकिन मौजूदा सरकार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि देश में कभी भी किसी तरह का युद्ध न हो और देश में अमन-चैन कायम रहे। यह भी पढ़ें- 15000 सैनिक तैनात, युवाओं से भर्ती का आह्वान; US से भिड़ने को पड़ोसी देश बेकरार? दरअसल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कच्चातिवु को वापस लेने और भारतीय मछुआरों के हितों की रक्ष...