हाथरस, जून 2 -- सिकन्दराराऊ। संवाददाता शुक्रवार को देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में की गई मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान ने तहसील क्षेत्र के कचौरा को ब्लॉक तथा वहां पर थाना बनाने की मुख्यमंत्री से मांग की। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री से उत्तर प्रदेश के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री देने तथा बृज क्षेत्र में भारी मात्रा में हो रही मक्का की फसल को लेकर उसकी खरीददारी के लिए पर्याप्त मात्रा में सरकारी कांटे लगवाने की भी मांग की। पूर्व विधायक की लगभग आधा घंटे तक हुई मुलाकात में अन्य विषयों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों को लेकर भी चर्चा मुख्यमंत्री से हुई। जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के कस्बा नुमा गांव कचौरा को एक नया ब्लॉक तथा वहां पर थाना बनबाने की पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान ने मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री से मा...