उन्नाव, जून 2 -- उन्नाव। शहर के प्रमुख और घनी आबादी वाले क्षेत्र कचौड़ी गली मोहल्ले में इन दिनों गंदे पानी की सप्लाई से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। जलकल विभाग द्वारा दी जा रही पानी की सप्लाई में लगातार बदबूदार और गंदा पानी आ रहा है, जिससे न केवल पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गई है, बल्कि नहाने और घरेलू उपयोग तक में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले के निवासियों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से पाइपलाइनों में साफ पानी की जगह बदबूदार पानी कभी कभी आने लगता है। आरोप है, की इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार जलकल विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) से लेकर अन्य अधिकारियों तक शिकायत की, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...