मधुबनी, फरवरी 27 -- हरलाखी। नेपाल के कचुरीधाम से प्रारंभ हुई मिथिला की पारंपरिक मध्यमा परिक्रमा यात्रा गुरुवार की सुबह जनकपुरधाम पहुंची। जहां जनकपुरधाम के रत्नसागर पोखरा परिसर में परिक्रमावासियों का दिन का भोजन व विश्राम हुआ। रत्नसागर स्थान की ओर से परिक्रमा में शामिल सभी श्रद्धालु व संत- महात्माओं को भोजन कराया गया। कचुरीधाम स्थित मिथिला बिहारी मंदिर से महंत राम नरेश शरण के नेतृत्व में प्रभु श्रीराम का डोला के साथ हज़ारों श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हुए है। कचुरीधाम में प्रभु श्रीराम के डोला के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पीछे पीछे चल रहे थे। श्रद्धालुओं की उपस्थिति में डोला की विधिवत पूजा अर्चना कर मध्यमा परिक्रमा का शुभारंभ किया गया। रत्नसागर से विदा होने के बाद यात्रा जनकनंदिनी के महल की परिक्रमा की। जहां जानकी मंदिर...