अमरोहा, अगस्त 21 -- कैलसा क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए की दस्तक से दशहत का माहौल बना है। अब क्षेत्र के गांव कचिया में जंगल के बीचोबीच एक खेत में बनी कोठरी पर तेंदुआ बैठा हुआ दिखाई दिया है। मंगलवार रात गांव से गुजर रहे लोगों ने तेंदुए को बैठे देख मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आसपास गांवों में दहशत का माहौल है। वन अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव कचिया से कुछ लोग कार में सवार होकर गुजर रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही उनकी कार की हेडलाइट की रोशनी खेत में बनी एक कोठरी पर पड़ी तो उस पर तेंदुआ बैठा हुआ दिखाई दिया। तेंदुए को देख कार सवार लोग सहम गए। उन्होंने कार के भीतर से ही मोबाइल से तेंदुए का वीडियो बना लिया। इसके बाद कार सव...