सीवान, मई 7 -- ममसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में जीविका व बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा महिला संवाद कार्यक्रम लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव छोड़ रहा है। इसी क्रम में जिले के सीवान सदर व जीरादेई प्रखंड समेत 16 प्रखंडों में महिला संवाद का आयोजन मंगलवार को किया गया, जहां 8238 ग्रामीण महिलाओं ने संवाद में उत्साह से भाग लिया। इन सभी प्रखंडों में महिला संवाद में मोबाइल वैन की सहायता से कार्यक्रम आयोजित किए गए ताकि अधिक से अधिक महिलाओं तक सरकार की योजनाओं की पहुंच बनाई जा सके। बहरहाल, जीरादेई प्रखंड के नरेन्द्रपुर पंचायत के नैतिक ग्राम संगठन द्वारा वार्ड संख्या 8 व 9 में महिला संवाद आयोजित किया गया। इसमें बीडीओ जीरादेई शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित समस्याएं ...