गोरखपुर, जनवरी 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में सोमवार को दिनदहाड़े ठगी और लूट की दो अलग-अलग घटनाओं से दहशत फैल गई। एक ओर कचहरी से लौट रहे सेवानिवृत्त कर्मचारी को कार सवार युवकों ने निशाना बनाया, वहीं दूसरी ओर ऑटो में सफर कर रही महिला से जेवर और नकदी ठग ली गई। दोनों मामलों में पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पहली घटना गोरखनाथ थाना क्षेत्र की है। चिलुआताल निवासी अधिवक्ता आशुतोष शुक्ला के पिता जयराम शुक्ल के साथ हुई। वह सेवानिवृत्त संग्रह अमीन हैं, सोमवार को कचहरी आए थे। दोपहर करीब दो बजे वह ऑटो से चंद्रा पेट्रोल पंप के पास उतरे। इसी दौरान कार से पहुंचे दो युवकों ने उन्हें प्रणाम कर पहचान बनाई और घर छोड़ने की बात कहकर कार में बैठा लिया। कुछ दूरी तय करने के बाद युवकों ने धमकी देकर उनकी जेब में रखे 2500 ...