अमरोहा, फरवरी 25 -- प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में मंगलवार को कचहरी से लेकर तहसील तक अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। वादकारियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। वहीं, तहसील में अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री दफ्तर घेरते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन जनपद अमरोहा के अध्यक्ष सलीम खान के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अध्यक्ष सलीम खान ने बताया कि केंद्र सरकार अधिवक्ता अधिनियम-1961 में संशोधन कर नया कानून लाने की तैयारी कर रही है। सरकार ने इसके लिए अधिवक्ता संशोधन बिल-2025 का ड्राफ्ट तैयार किया है। सरकार के इस फैसले से अधिवक्ता वर्ग आक्रोशित है। सांकेतिक प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह संशोधन अधिक्ताओं के हितों पर सीधे प्रहार ...