बदायूं, अगस्त 19 -- बरेली-मथुरा हाइवे पर कचहरी से लालपुल तक सोमवार दोपहर में भीषण जाम लगा रहा। उमस भरी गर्मी में वाहनों में सवार लोग पसीने से तरबतर रहे। इस दौरान हाइवे पर घंटों वाहन रेंगते नजर आए। इस दौरान लोगों का पैदल निकलना भी दुश्वार हो गया। यातायात कर्मियों के जाम खुलवाने में पसीने छूटे रहे। तीन दिन के अवकाश के बाद सोमवार को लोग अपने कार्यालयों,कोर्ट व कचहरी समेत अन्य काम के लिए निकले तो शहर में जाम के हालात बन गए। सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे से कलक्ट्रेट तिराहे से लालपुल तिराहे तक जाम लग गया। इससे कचहरी से लालपुल तक वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। इस दौरान लोगों को पैदल निकलने के लिए भी जगह नहीं मिल सकी। जाम में फंसे लोग भूख-प्यास से व्याकुल नजर आए। वहीं, पुलिस लाइन चौराहे से इंदिरा चौक तक जाम के कारण लोग काफी परेशान रहे। जाम से बचने क...