हापुड़, जुलाई 9 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में फ्रीगंज रोड स्थित कचहरी में न्यायालय से निकल रहे चाचा भतीजे पर कुछ लोगों ने लाठीडंडे व बेल्ट से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बहन, दो भाई व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जनपद बिजनौर के गांव पीपला निवासी ताहिर हसन ने बताया कि उसका भाई तैय्यब हसन का हापुड़ न्यायालय में एक मुकदमा चल रहा है। उनका भाई फिलहाल जेल में बंद है। सोमवार की सुबह वह भाई की जमानत कराने के लिए अपने चाचा शहजाद अहमद शमी के साथ हापुड़ कचहरी में आया था । दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह दोनों न्यायालय से बाहर निकल रहे थे। इसी बीच चाहत, मोहसिन व आमिर व कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनपर लाठीडंडे व बेल्ट से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौ...