देवघर, दिसम्बर 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के बाबूडीह बिशनपुर गांव निवासी एक व्यक्ति का अपहरण कुंडा मोड़ के पास होने के बाद पुलिस ने 10 दिनों के बाद सुरक्षित बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले के बारे में पूछताछ के बाद स्वास्थ्य जांच करायी। उसके बाद बयान दर्ज किया गया। उस आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी अपहृत व्यक्ति के पुत्र अमित कुमार ने कुंडा थाना में आवेदन देकर अपने ही संबंधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उसके बाद से ही पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसके बाद शुक्रवार को देवीपुर थाना के कुशमाहा गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाना को सूचित किया की अपहृत व्यक्ति गांव के एक व्यक्ति के घर में है। पुलिस ने उसे देवीपुर के कुशमाहा से बरामद कर लिया। बता दें कि उसके पुत्र द्...