रांची, जुलाई 21 -- रांची, संवाददाता। रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम, जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने सोमवार को संयुक्त रूप से कचहरी से अलबर्ट एक्का चौक तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। कचहरी से अलबर्ट एक्का चौक तक इस अभियान के दौरान टीम ने सड़कों पर अवैध रूप से लगाए गए ठेला, दुकान व गुमटी को हटाया। साथ ही कई ठेले-गुमटी जब्त भी किए। साथ ही अतिक्रमणकारियों को भविष्य में सड़कों पर दुकान नहीं लगाने के निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...