मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसपी देहात ने कचहरी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु बुधवार को एसपी देहात आदित्य बंसल द्वारा कचहरी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने कचहरी परिसर में उपस्थित लोगों से वार्ता की तथा संदग्धिों से पूछताछ करते हुए चेकिंग कराई। एसपी देहात द्वारा कचहरी परिसर में स्थित सुरक्षा उपकरणों व सीसीटीवी कैमरों को भी चैक किया गया। इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, हर छोटी-बड़ी सूचना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...