मधुबनी, सितम्बर 7 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। दो मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी सचिवों को सम्मान जनक मानदेय वृद्धि एवं सेवा स्थाई करने के संबंध में संघ के द्वारा आग्रह किया। मंत्री ने आवश्वासन दिया गया कि ग्राम कचहरी सचिवों को सम्मान जनक मानदेय वृद्धि एवं सेवा स्थाई करने के मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जा रहा है। हमारी सरकार आप लोगों के मांगों को पूरा करेगी। शिष्टमंडल में सारण जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता,समस्तीपुर जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, दरभंगा जिलाध्यक्ष जय नारायण सहनी और सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष संजय कुमार एवं अन्य बहुत सारे ग्राम कचहरी सचिव उपस्थि...