कटिहार, दिसम्बर 18 -- कटिहार, एक संवाददाता कटिहार जिले में कार्यरत ग्राम कचहरी सचिव एवं न्याय मित्रों को पिछले नौ माह से मानदेय का भुगतान नहीं किए जाने से नाराजगी बढ़ती जा रही है। बुधवार को ग्राम कचहरी एवं न्याय मित्र समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंच कर अपनी आवाज बुलंद की और जिला प्रशासन से शीघ्र भुगतान की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर मानदेय नहीं मिला तो वे धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुमार राय के अलावा परमानंद कुंमार, मुनेश्वर राय, पंकज कुमार आदि कचहरी सचिवों का कहना है कि उन्हें पहले से ही बहुत कम मानदेय मिलता है। वहीं मार्च 2025 से लगातार भुगतान लंबित है। इससे परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। सचिवों ने बताया कि वे पिछले एक महीने से जिला पंचायत कार्यालय के चक्कर काट रहे है...