मुरादाबाद, जनवरी 26 -- रविवार को जिला जज भानु देव शर्मा ने कचहरी में अपने परिसर में ध्वजारोहण किया। इसके बाद यूथ बार, जिला बार व जूनियर एडवोकेट्स बार एसोसिएशन और दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी की ओर से संयुक्त रूप से अलग-अलग ध्वजारोहण के कार्यक्रम किए गए। गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला जज रहे है। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला जज ने कहा है कि संविधान दिवस पर इसका पालन करने का दायित्व हमारे ऊपर है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल पाल सिंह ने कहा कि संविधान हमारे देश का पूरे संसार में अच्छा है। डीजीसी सिविल अजयगुप्ता ने कहा कि हमारा संविधान अनंत काल तक रहेगा। कार्यक्रम में डीजीसी अजय गुप्ता,सोमपाल सिंह, हरप्रसाद, सुरेन्द्र पाल सिंह, ललित अरोरा, जय वीर सिंह, वीरेंद्र चौहान, भी...