छपरा, जून 3 -- छपरा, एक संवाददाता। शहर के दहियावां स्थित कचहरी रोड में नगर निगम के धावा दल ने मंगलवार को एक दर्जन दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक की छापेमारी की । छापेमारी में 10 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया। जहां छापेमारी चल रही थी। वहीं अन्य दुकानदार दूसरी जगहों के दुकानदारों को मोबाइल पर प्लास्टिक छापेमारी की सूचना दे रहे थे। हालांकि इस बीच धावा दल की ओर से लगभग एक दर्जन दुकानों में छापेमारी की जा चुकी थी । निगम के गठित धावा दल ने इससे पहले भी शहर के कई जगहों पर प्लास्टिक जब्त किया था। फिर भी दुकानदार प्लास्टिक की बिक्री करने से बाज नहीं आ रहे हैं।निगम के अफसरों ने बताया कि छपरा शहर मे सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने वाले थोक व खुदरा विक्रेताओं को पहले ही कई बार चेतावनी दी जा चुकी है । फिर भी दुकानदार प्लास्टिक बिक्री पर रोक लगाने में सह...