बदायूं, अगस्त 20 -- मंगलवार की दोपहर कचहरी रोड पर भीषण जाम लगा रहा। जाम में बसें, कार, स्कूली वाहन और एंबुलेंस फंस गई। जाम लगने की सूचना पर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैफिक पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को किसी तरह आगे बढ़ाया। तब जाकर यातायात सुचारू हुआ। जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के पसीने छूटे रहे। बरेली-मथुरा हाइवे पर कचहरी से लालपुल तक और पुलिस लाइन चौराहे से दातागंज तिराहे तक मंगलवार को रुक-रुककर जाम लगता रहा। इससे बरेली-मथुरा हाइवे पर घंटों जाम के हालात बने रहे। जाम के कारण शहर से गुजरने वाले बरेली-मथुरा हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। पुलिस लाइन चौराहे से दातागंज तिराहे तक डग्गामार वाहनों व ई-रिक्शा के बेतरतीब संचालन के कारण जाम लगा रहा। शहर में जगह-जगह लगे जाम में कई स्कूली वाहन व एंबुलेंस फंसी रही। जाम स...