मेरठ, दिसम्बर 1 -- मेरठ। कचहरी रोड पर सोमवार को एसपी ट्रैफिक ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों, दुकानों के बाहर कब्जा जमाए ठेलों को हटाया गया। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति बनती है, जिससे आमजन को परेशानी होती है। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने कई दोपहिया और चौपहिया वाहनों का मौके पर चालान किया। लंबे समय से सड़क किनारे खड़े छोड़े गए वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया गया। ट्रैफिक पुलिस ने दुकानदारों को भी चेतावनी दी कि दुकान के बाहर फुटपाथ या सड़क पर कब्जा पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वाहन निर्धारित स्थान पर...