​मेरठ, जनवरी 1 -- मेरठ में नए साल के पहले ही दिन अदालतें खुलीं तो कचहरी परिसर में जश्न और कामकाज के बजाय भारी हंगामा देखने को मिला। तीन महिला वकील समेत करीब दस अधिवक्ताओं ने धर्मशाला बिल्डिंग के आने-जाने वाले मुख्य रास्ते पर रातों-रात शेड डाल दिया और लोहे की जाली के दरवाजे लगाकर चेंबर बना लिया। सुबह जब न्यायिक अधिकारी और नजारत की टीम मौके पर पहुंची तो अधिवक्ताओं ने अंदर से खुद को बंद कर सुसाइड की धमकी देने लगे। कहने लगे कि उन्हें हटाया गया तो जान दे देंगे। अंदर मोटी रस्सी से फांसी का फंदा भी बनाकर लटकाया हुआ है। कचहरी में पिछले कुछ दिनों से शीतकालीन अवकाश था। गुरुवार को जब लोग पहुंचे तो शेड और लोहे की जाली के अंदर खुद को बंद किए अधिवक्ता दिखाई दिए। कुछ देर बाद ही मौके पर वकीलों की भीड़ जमा हो गई। ​प्रशासन और पुलिस की टीमें भी पहुंचीं। जब ...