मेरठ, जुलाई 13 -- कचहरी में महिला पुलिसकर्मी और युवती के फोटो खींचकर अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को कचहरी गेट पर एक युवक मोबाइल से फोटो और वीडियो बना रहा था। महिलाओं पर फब्तियां कस रहा था। कचहरी में ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मियों की फोटो खींचने लगा। महिला पुलिसकर्मियों ने आरोपी की घेरबंदी कर दबोच लिया। तलशी में मोबाइल में महिला पुलिसकर्मी के फोटो मिले। हुमायूं नगर निवासी शहनवाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...