समस्तीपुर, जून 22 -- कचहरी में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए मुकम्मल जगह नहीं है। कई बार जरूरी केस की तैयारी खड़े-खड़े करनी पड़ती है। वे अपनी आवाज अफसरों तक पहुंचाते हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। जाम से जूझते हुए कचहरी पहुंचते हैं। वहां बैठने की जगह नहीं होने से और परेशानी बढ़ जाती है। कचहरी में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से पीड़ा साझा करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रशासन उनकी परेशानी दूर कर सकता है, लेकिन रुचि नहीं लेता। अधिवक्ताओं ने बताया कि समस्तीपुर कोर्ट में करीब 2700 से ज्यादा निबंधित अधिवक्ता हैं, जिनमें से एक हजार नियमित रूप से कोर्ट में प्रैक्टिस करने के लिए आते हैं, लेकिन वकालतखाना में मात्र चार सौ वकीलों के ही बैठने की व्यवस्था है। बैठने की व्यवस्था के अभाव में खासकर नए वकीलों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्...