हरिद्वार, सितम्बर 23 -- रोशनाबाद कचहरी में प्रैक्टिस करने वाली एक युवती ने अधिवक्ता पर अश्लील हरकत करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता युवती की तहरीर के आधार पर सिडकुल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिडकुल के एसओ नितेश शर्मा के मुताबिक हेत्तमपुर निवासी एक युवती ने शिकायत कर बताया कि वह पिछले तीन महीने से कचहरी में प्रैक्टिस कर रही है। आरोप है कि 15 सितंबर की दोपहर गेट नंबर तीन से फोटोस्टेट कराने जा रही थी। इसी दौरान चैम्बर नंबर 578-ए के बाहर खड़े अधिवक्ता रोहताश शर्मा ने उसे देखकर अभद्र टिप्पणी की और अश्लील इशारे कर अपने चैम्बर में बुला लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...