बदायूं, सितम्बर 8 -- चार सितंबर को कचहरी में मुकदमे की पैरवी में आए ससुर की पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने हत्या आरोपी दामाद व उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उन्हें मोहउद्दीनपुर तिराहा पर तूबा फार्म हाउस के पश्चिमी गेट से पकड़ा। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव जतकी के रहने वाले मोहम्मद मियां पुत्र अली जान सहसवान कोतवाली के बाजपुर गांव के रहने वाले अपने दामाद गुलशबाब से चल रहे मुकदमे की पैरवी के लिए आए थे। इसी दौरान गुलशबाब व उसके तीन भाई शादाब, अल्ताफ और फिरोज पुत्रगण शाकिर ने एडवोकेट श्री सैय्यद जावेद इकबाल नकवी के चेंबर के पास मारपीट कर दी। पुलिस ने ससुर मोहम्मद मियां की तहरीर पर दामाद गुलशबाब व उसके भाई शादाब, अल्ताफ, फिरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं हालत गंभीर होने पर मोहम्मद मियां को सीएचसी सहसवान से ...