प्रयागराज, मई 16 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य अधिवक्ता इन्द्र प्रकाश गुप्ता (पंकज गुप्ता) पर प्राणघातक हमले के मामले में उन्हीं पर दर्ज हुई एफआईआर के विरोध में जिला न्यायालय के वकीलों ने लगातार दूसरे दिन न्यायिक कार्य नहीं किया। आम सभा में हुए निर्णय के अनुसार अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। आम सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कृष्ण बिहारी तिवारी एवं संचालन मंत्री वरुण कुमार सिंह ने किया। आम सभा में संघ के पूर्व अध्यक्ष उमा शंकर तिवारी, शीतला प्रसाद मिश्र, राकेश तिवारी एवं पूर्व मंत्री कौशलेश सिंह, अरुण कुमार पांडेय, मनोज कुमार सिंह लोकेश, प्रमोद सिंह नीरज, ऋषी शंकर द्विवेदी, अम्बरीश त्रिपाठी रवि, सैयद अली अंसार एवं संघ के पदाधिकारीगण वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह यादव, उपाध्यक्ष लक्ष्मीकान्त मिश्र, महिला उपा...