बक्सर, दिसम्बर 24 -- बक्सर, विधि संवाददाता। जिला कचहरी का एक चतुर्थवर्गीय कर्मी वहां रहने वाले आवारा कुत्तों एवं उनके बच्चों की देखभाल करता है। उसने ठंड को देखते हुए कुत्तों के लिए प्लास्टिक का तिरपाल डाल शेड बना रखा है। न्यायालय में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रूप में तैनात सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा उर्फ पाल जी को इन कुत्तों से बेहद लगाव है, जिनका कोई नहीं है। रोज दर्जनों कुत्तों एवं उनके बच्चों की देखभाल करते हैं। रोज सबों को खाना खिलाते हैं। इसके चलते दर्जनों कुत्तों एवं उनके बच्चों ने पालतू कुत्तों की तरह न्यायालय प्रांगण में अपना आश्रय बना लिया है। दरअसल, पाल जी न्यायालय के रात्रि प्रहरी हैं। ऐसे में रात के समय कुत्तों की देखभाल करते हैं और कुत्ते भी उनके काम को आसान कर देते हैं। दिन में ये कुत्ते न्यायालय परिसर में धमाचौकड़ी मचा रहे बंदर...