अमरोहा, सितम्बर 24 -- अमरोहा। कचहरी में तारीख पर आई विवाहिता को दौड़ाकर पीटा गया। बचाव में आए भाई व बेटे पर भी हमला कर दिया। पीड़िता ने पति व ननदोई के अलावा दो अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना 13 सितंबर की दोपहर एक बजे की है। सैदनगली थाना क्षेत्र के ढक्का निवासी रजीना तारीख पर कचहरी आई थी। रजीना की शादी मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी अनीश से हुई थी। फिलहाल विवाद के चलते दंपति के बीच मुकदमेबाजी चल रही है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने मारपीट के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...