कौशाम्बी, जुलाई 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिला कचहरी परिसर से अधिवक्ता की मेज-कुर्सी चोरी करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को शनिवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोखराज थाना क्षेत्र के मलाक भायल गांव निवासी विवेक कुमार केसरवानी अधिवक्ता हैं। वह जिला कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने बताया कि सात जुलाई की सुबह वह अपनी सीट पर पहुंचे तो देखा कि दो कुर्सी, दो मेज व एक बेंच गायब थी। जानकारी करने पर पता चला कि न्यायालय परिसर में सफाई करने वाला मुरारी श्रीवास्तव अपने साथी के साथ चोरी कर ले गया है। मामले में अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ। कोतवाल संजय तिवारी ने बताया कि शनिवार सुबह मंझनपुर कस्बे के गांधी नगर मोहल्ला स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी मुरारी श्रीवास्तव व कृष्ण चौहान उर्फ बिहारी को कोर्ट मार्ग से गिरफ्तार कर लिया ग...