मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कोर्ट परिसर में अधिवक्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शोर-शराब होने पर अधिवक्ताओं ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि अन्य लोग फरार हो गए। पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को तीन नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के बाड़ा शाहसफा निवासी मोहम्मइ इस्लाम उर्फ बाबू अधिवक्ता हैं। सिविल लाइंस थाना पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि मोहम्मद फाहद उर्फ सऊद, माज अली व शमीम से उसकी पुरानी रंजिश है। पीड़ित अधिवक्ता के अनुसार, मंगलवार को वह कोर्ट परिसर में मौजूद थे। इसी दौरान फाहद, माज अली व शमीम अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ आए और अधिवक्ता पर हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपियों ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान ...