हापुड़, अक्टूबर 29 -- हापुड़। कचहरी में मंगलवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब तमंचा रखने के आरोप में एक अधिवक्ता समेत चार लोगों को पुलिस न्यायालय में पेश करने पहुंची। पकड़े गए अधिवक्ता और एक अन्य अधिवक्ता के बीच मारपीट हो गई। इससे कचहरी में अफरा तफरी मच गई। वहीं आरोपी एक और अधिवक्ता को घायल कर दिया। सूचना पर तीन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। न्यायालय ने पकड़े गए चारों आरोपियों को जेल भेज दिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान श्यामनगर फाटक के पास से बाइक सवार ग्राम असौड़ा निवासी राहुल कुमार और ग्राम अतराड़ा थाना खरखौदा मेरठ निवासी शहजाद को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे और बाइक बरामद की गई। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने आनंद विहार कालोनी से...