वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी। कचहरी सीरीयल ब्लास्ट में शहीद साथियों को रविवार शाम अधिवक्ता ने श्रद्धांजलि दी। 23 नवंबर 2007 हुए आतंकी हमले की बरसी पर अधिवक्ताओं ने शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान शहीद भोला सिंह, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, बुद्धि राज पटेल अमर रहे के नारों से कचहरी परिसर गूंज उठा। ब्लास्ट में तीन अधिवक्ताओं सहित नौ लोगों की जान गई थी। श्रद्धांजलि सभा में बनारस बार अध्यक्ष सतीश तिवारी, महामंत्री शशांक श्रीवास्तव, पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय, प्रेम प्रकाश सिंह गौतम, संयुक्त मंत्री सत्य प्रकाश सिंह, सुनील, राहुल श्रीवास्तव, अंकुर प्रकाश आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...