जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- जमशेदपुर। पुराना कोर्ट परिसर स्थित कचहरी बाबा मंदिर के बाहरी हिस्से में टाटा स्टील लैंड विभाग के द्वारा की जा रही चारदिवारी को रोक दिया गया है। मंदिर समर्थकों ने काम रोकते हुए हंगामा किया। उनका कहना है कि दशकों पुराने मंदिर की जमीन को छीनने की कोशिश की जा रही है। इसलिए वे चारदीवारी नहीं करने देंगे। इसके कारण वहां तनातनी की स्थिति बनी हुई है। हालांकि इससे पूर्व भी अनेक बार टाटा स्टील ने वहां चारदिवारी करने का प्रयास किया है, जिसे मंदिर समर्थकों ने सफल नहीं होने दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...