मेरठ, मई 4 -- मेरठ, संवाददाता शनिवार को कचहरी पुल स्थित हनुमान मंदिर के पास दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण हटाने के लिए सुबह से शाम तक हंगामा हो गया। सुबह में नगर निगम की टीम का स्थानीय लोग और दुकानदारों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि उत्पीड़न नहीं होने देंगे। शाम में नगर निगम की टीम फिर पहुंची और विरोध के बीच अतिक्रमण हटा दिया। शनिवार को कचहरी पुल पर हनुमान मंदिर के निकट सड़क से अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में नगर निगम व प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में स्थानीय व्यापारी एकजुट हो गए। व्यापारियों ने नगर निगम की कार्रवाई को अवैधानिक बताया। स्थानीय व्यापारियों के बुलावे पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। व्यापारियों को उन्होंने आश्वासन दिया। कहा-नहीं होने देंगे उत्पीड़न। दिन भर मामला शांत रहा...