बरेली, अगस्त 13 -- दो दिन से लापता युवती मंगलवार को बरेली में कचहरी पर एक युवक के साथ परिजनों का मिल गई। परिजनों ने उसे अपने साथ घर ले जाने का प्रयास किया तो युवती ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर एसएसपी ऑफिस से पुलिस पहुंच गई और युवती को अपने साथ ले गई। एसएसपी ऑफिस से पूछताछ के बाद युवती को मीरगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले में युवती के भाई की तहरीर पर मीरगंज थाने में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मीरगंज थाना क्षेत्र की एक युवती को 10 अगस्त की रात घर से लापता हो गई थी। परिजन ने कुछ लोगों पर उसे बहलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद से परिजन युवती की तलाश में जुटे थे। मंगलवार सुबह युवती बरेली में कचहरी के पास एक युवक के साथ जाती परिजनों को दिख गई। उन्होंने उसे पकड़कर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया ...