मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को कचहरी परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर लगे वाहनों की जांच की गई। दो दर्जन से अधिक संदिग्ध युवकों को कोर्ट परिसर के घूमते पकड़ा गया। उनसे कचहरी में आने के उद्देश्य के संबंध में पूछताछ की गई। नाम-पते का सत्यापन करने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ा। नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि कोर्ट परिसर से लगातार बाइक चोरी की शिकायत मिल रही थी। कोर्ट में पेशी के लिए आने वाले कुख्यातों से उनके गिरोह के शातिरों के कचहरी में मिलने की भी गोपनीय सूचना मिल रही थी। कोर्ट हाजत के पास मुलाकातियों की भीड़ उमड़ती है। इसलिए बेवजह कचहरी में आने वालों को चिह्नित करने के लिए अभियान चलाया गया। बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान...