मुरादाबाद, फरवरी 2 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कचहरी परिसर में उत्तराखंड निवासी पति और ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज किया है। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव बहेडा वाला निवासी शमा परवीन ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह 28 फरवरी 2021 को उत्तराखंड के खटीमा निवासी जुनैद के साथ हुआ था। आरोप लगाया कि निकाह के बाद से पति जुनैद, सास शमीम जहां, ननद नेहा, ससुर जरीफ, देवर रेशमा जुबैर और उनकी बुआ रेशमा दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे, जिसके बाद वह मायके में आकर रहने लगी और कोर्ट में भरणपोषण का वाद दायर कर दिया। पीड़िता के अनुसार 13 जनवरी को वह तारीख पर आई थी, तभी कचहरी परिसर में पति जुनैद और उसके भाई जुबैर ने गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर भीड़ एक...