मेरठ, नवम्बर 29 -- कचहरी परिसर में शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से डॉग स्क्वायड टीम और एएस चेक टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। टीमों ने परिसर के मुख्य द्वार, पार्किंग, कोर्ट परिसर, रिकॉर्ड रूम, अधिवक्ता चेंबर, सार्वजनिक मार्ग सहित संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया। डॉग स्क्वायड ने परिसर में मौजूद संदिग्ध वस्तुओं, बैगों और वाहनों की सघन तलाशी ली, जबकि एएस चेक टीम ने सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश-नियंत्रण, सीसीटीवी कवरेज, बैरिकेडिंग और भीड़ प्रबंधन की स्थिति का जायजा लिया। मौके पर मौजूद कर्मियों को सुरक्षा में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। चेकिंग के दौरान सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने, भीड़ को व्यवस्थित रखने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को देने के निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्त...