मधेपुरा, जून 7 -- आलमनगर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में कई पुराने पुल आमलोगों व राहगीरों के लिए परेशानी बनी हुई है। करीब ढाई दशक पहले मधेली-चंदसारा विश्व बैंक सड़क में कचहरी टोला के पास ड्रेनेज में पुल क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों के लिए आवाजाही खतरनाक हो गया है। बावजूद बाइक व साइकिल सवार सहित स्थानीय लोग खतरनाक पुल से अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को विवश हैं। कचहरी टोला के पास ड्रैनेज पर बना छह स्पेन वाली पुल का दिवार सहित सभी पाया धंस गया है। करीब आठ महीने पूर्व पुल के दोनों ओर गड्ढा खोदकर परिचालन को पूर्णतया रोक दिया गया था। लेकिन लोगों द्वारा करीब दो-ढाई फीट मिट्टी व गिट्टी को समतल कर बाइक व साईिकल सवार सहित स्थानीय लोग आवाजाही करने लगे हैं। जो कभी भी राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इस पुल में बीते साल जनवरी महीने...