बलिया, अगस्त 19 -- बलिया, संवाददाता। घर से कचहरी आ रहे बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पर सोमवार को रास्ते में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। गंभीर रुप से घायल अधिवक्ता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी हालत गंभीर देख शाम को चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में नौ के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में कुछ अधिवक्ता भी शामिल हैं। शहर के हरपुर नई बस्ती में रहने वाले क्रिमिनल एण्ड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष 55 वर्षीय हरिवंश सिंह रोज की तरह बाइक से कचहरी आ रहे थे। बताया जाता है कि वह मिड्ढी चौराहा से कुछ दूर आगे प्रधान डाकघर के पास पहले घात लगाए आधा दर्जन लोगों ने बाइक को रोक लिया और उनके ऊपर लाठी-डंडा, हॉकी और लोहे के राड से हमला कर दिया। घटना के समय मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गयी। खून से लथपथ अधिवक्ता जम...