पीलीभीत, नवम्बर 6 -- पीलीभीत, संवाददाता। कचहरी परिसर में पुलिस की चेकिंग के दौरान बड़ा घटनाक्रम होने से टल गया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार पिता-पुत्र को रोक लिया। उनके पास से बांका मिला। दोनों पिता-पुत्र कचहरी में तारीख पर आए थे। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस दोनों लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाई। पूछताछ में पिता-पुत्र ने सीधे खेत से कचहरी आने की बात कही है। पूछताछ में कोई संदिग्ध गतिविधि न मिलने पर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। कुछ दिन पूर्व कचहरी से लगे सिविल बार एसोसिएशन के प्रांगण में एक अधिवक्ता पर बंके से जानलेवा हमला कर दिया गया था। इसके बाद एसपी ने कचहरी परिसर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम करने के निर्देश दिए थे। कचहरी के सभी इंट्री प्वांइटों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जो न्यायालय परिसर में आने जाने वाले हर...