शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर में कचहरी के गेट नंबर 6 पर कानून की छात्रा व मोहल्ला मानूजई निवासी सबा नाज को एक अन्य महिला ने पीटा दी। सबा के चेहरे पर उसने नाखूनों से वार किए। सबा ने आरोपी महिला गुलफशा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। सबा नाज ने पुलिस को बताया कि कचहरी में सुधाकर तिवारी एडवोकेट के पास वकालत की बारीकियां सीख रही है। गुरुवार को 11.40 बजे वह कचहरी गेट नंबर 6 से बाहर निकल रही थी, तभी गेट के बाहर गुलफशा अंसारी निवासी ग्वाल टोली सूटरगंज जिला कानपुर के पीछे से भीड़ में धक्का लग गया, जिससे गुलफशा अंसारी ने तुरन्त गाली दी। वकील के बारे में अभद्र टिप्पणी की। सबा द्वारा विरोध किया गया तो गुलफशा अंसारी उस पर हमलावर हो गई और उसे गिरा कर लातों व घूसों से मारा पीटा। सबा के चेहरे पर नाखूनों से वार किया, जिस...