सोनभद्र, दिसम्बर 27 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कचहरी गेट पर बने पुलिस बूथ में एक अज्ञात वृद्ध का शव शनिवार की दोपहर मिला। सूचना मिलते ही तहसीलदार राबर्ट्सगंज मनोज कुमार मिश्र और कोतवाल माधव सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आसपास मौजूद लोगों से वृद्ध की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। वृद्ध की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण की जानकारी हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...