मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कचहरी गेट के पास गुरुवार की सुबह करीब सवा छह बजे एक किराना व्यवसायी के गले से बाइक सवार दो झपटमारों ने सोने की चेन झपट ली। शहर के सबसे वीआईपी इलाके कंपनीबाग रोड में वारदात को अंजाम देने के बाद झपटमार डीएम आवास और जुरन छपरा होते हुए मेहंदी हसन चौक की ओर भाग निकले। बताया गया कि पीड़ित किराना व्यवसायी रंजन कुमार ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जुरन छपरा रोड नंबर चार का रहने वाला है। घर पर ही किराना दुकान चलाता है। इसके साथ ही वह जमीन का कारोबार भी करता है। प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह वह मॉर्निंग वॉक करने के लिए अपने साथी देवेंद्र कुमार के साथ समाहरणालय स्थित भारत माता पार्क गया हुआ था। वहां से लौटने के दौरान कचहरी गेट के पास वह चाय पीने के लिए रुका। तभी पल्सर बाइक पर सवार दोनों झपटमा...