बस्ती, मई 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के कचहरी क्षेत्र के कई मार्गों पर मंगलवार को अधिकारी व वादकारी जाम की झाम से परेशान दिखे। तेज धूप में जाम की वजह से पूरे दिन यातायात रूक-रूक चलता रहा। इससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कचहरी क्षेत्र में कंपनीबाग मार्ग से होकर डीएम कार्यालय से शास्त्री चौक मार्ग, पानी टंकी, न्याय मार्ग होते हुए पकौड़ी चौराहे तक जाम में लोग फंसे रहे। इस वजह से आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कचहरी रोड पर जाम में फंसे लोगों को पुलिस लाइन व अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई। जाम में आम लोगों के वाहनों के अलावा अधिकारियों व स्कूली वाहन भी फंसे रहे। जाम की स्थिति इतनी अधिक भीषण थी कि बाइक सवार लोगों को भी एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में पसीने छूट गए। पैदल लोग तो किसी तरह सड़क के किनार...