बागपत, जून 9 -- बागपत कचहरी के बाहर से बूढ़पुर निवासी युवक का पिस्टल सटाकर अपहरण कर लिया गया। शामली में बंधक बनाकर पिटाई की गई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने पांच नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। कुंडली में रहने वाले रवि निवासी बूढ़पुर ने आरोप लगाया कि उसकी मां किरणो देवी की बंद वृद्धावस्था पेंशन को चालू कराने का झांसा देकर रामकुमार और नरेश ने जमीन का बैनामा अपनी मां के नाम करा लिया था। इसका पता चलने पर उसने बैनामा निरस्त कराने के लिए सिविल न्यायालय में वाद दर्ज करा दिया, जो विचाराधीन है। आरोप लगाया कि गत 26 मई को मुकदमे की पैरवी के लिए न्यायालय में आया था। वहां पर रामकुमार, नरेश और दो अज्ञात लोग मिले, जो समझौता करने और जमीन वापस देने की बात कहते हुए उसे बाहर ले आए। एआरटीओ कार्यालय की तरफ जाने पर रामकु...