कानपुर, दिसम्बर 27 -- अशोक नगर निवासी सुमित त्रिपाठी पेशे से अधिवक्ता है। सुमित के मुताबिक 23 दिसंबर को वह अपने क्लाइंट की जमानत कराकर कचहरी से बाहर लिटिल सेफ की ओर जा रहे थे। तभी अचानक वहां पहचे दो लोगों ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दबंगों ने उन्हें बेरहमी के साथ पीट जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मारपीट करने वाला एक युवक उनके क्लाइंट की पत्नी का भाई है। वहीं क्लाइंट की पत्नी ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर उसे धमकी दी। आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए पीड़ित अधिवक्ता ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...