अंबेडकर नगर, दिसम्बर 11 -- अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय स्थित सिविल एरिया में कचहरी के निकट सड़क के किनारे नाली की लम्बे समय से सफाई न होने से बजबजा रही थी। नाली से उठ रहे दुर्गंध से हर कोई नाक व भौं सिकोड़ने को मजबूर था। जबकि यह नाली जिला न्यायालय की बाउंड्रीवाल से सटी हुई थी। यहां अधिवक्ताओं व वादकारियों का बराबर आवागमन रहता है। प्रदूषण की इस समस्या को हिन्दुस्तान ने 10 दिसम्बर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर छपते ही प्रशासन हरकत में आ गया और अकबरपुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को शीघ्र ही नाली की सफाई कराने का निर्देश दिया। सफाईकर्मियों ने बुधवार को सायं तक नाली की सफाई कर उस पर दवा का छिड़का किया। गंदगी से पटी नाली की सफाई होने से अधिवक्ताओं व वादकारियों को प्रदूषण से राहत मिल गई। वहीं स्थानीय दुकानदारों ने नाली की सफाई होने पर प्...