मेरठ, मार्च 2 -- कचहरी परिसर स्थित पुलिस चौकी के पास सड़ा गला शव मिलने से सनसनी मच गई। आसपास के लोग शव की शिनाख्त करने के लिए घटनास्थल पर दौड़ लिए। शव काफी पुराना होने के कारण पहचान नहीं हो सकी। वहीं, मेरठ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कचहरी की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। गुरुवार दोपहर तीन बजे करीब कचहरी परिसर स्थित पुलिस चौकी के पास एक युवक का सड़ा गला शव पड़ा था। शव की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग शिनाख्त के लिए घटनास्थल पर दौड़े। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा। कचहरी परिसर में कहां से आया शव कचहरी स्थित पुलिस चौकी के पास शव मिलने से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। एसएसपी ने सिविल लाइन पुलिस से सारे मामले की जानकारी मांगी। पुलिस यह पता नहीं लगा पा रही है कि यह शव कचहरी परिसर मे...