गाज़ियाबाद, अक्टूबर 2 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कचहरी परिसर की पार्किंग का शुल्क देने के बावजूद कार चोरी कर ली गई। कार गायब देख पीड़ित ने रसीद दिखाई को पार्किंग कर्मचारियों ने पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद पीड़ित ने कविनगर थाने में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि तीन पार्किंग कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। थाना कांधला जिला शामली के मलकपुर निवासी इस्लाम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 सितंबर 2025 को वह अपने परिवार के साथ भाई साबिर की ईको गाड़ी से गाजियाबाद कोर्ट में पैरवी के लिए आए थे। सुबह करीब सवा 11 बजे उन्होंने गाड़ी को कचहरी की पार्किंग में विधिवत खड़ा किया और थाना कुरावली जिला मैनपुरी के गांव प्रेमपुरा निवासी पार्किंग कर्मचारी योगेंद्र को पार्किंग शुल्क के 100 रुपये देकर रसीद प्राप्त की। शाम क...